About

नमस्कार, 

Businessguidehindi.com पर आपका स्वागत है। ये एक ज्ञान आधारित हिंदी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है। जो की Business Ideas, Make Money, Banking, Finance, Insurance, Loan, Business Success Story के साथ साथ तमाम तरह के अन्य चीजे जो व्यापार, उद्यमिता से सम्बंधित हो की जानकारी प्रदान करती है।

इस वेबसाइट को मैंने वर्ष 2021 में शुरुआत किया था। इस वेबसाइट का मुख्य लक्ष्य हमारे पाठकों को व्यापार, उद्यमिता, फाइनेंस इत्यादि से सम्बंधित लेख के द्वारा मदद करना है। इस वेबसाइट पर जो भी आर्टिकल पब्लिश किये जाते है। वो बहुत ही अच्छे से रिसर्च करने के बाद ही पब्लिश किया जाते है। इस ब्लॉग का यह भी उद्देश्य हैं कि वो लोगो तक नये–नये व्यवसाय,  और फाइनेंस के महत्वपूर्ण जानकारी को आसान शब्दो में आप तक पहुंचाई जा सके। 

About Founder/Author 

मेरा नाम Rahul Kumar Niti है. और मैं ज्ञान की धरती बोधगया का रहने वाला हूँ. मैंने पटना यूनिवर्सिटी, पटना से Bachelor of Business Administration (BBA) किया है, और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना से Public Administration में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हूँ। 

मैं Businessguidehindi.com हिंदी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट का Founder और Author हूँ, और फ़िलहाल मैं पढाई के साथ-साथ ब्लॉग्गिंग करता हूँ, मुझे Business Ideas, Make Money, Banking, Finance, Insurance, Loan, इत्यादि से सम्बंधित आर्टिकल लिखना अच्छा लगता है।

Contact Details

अगर आप मुझसे संपर्क करना चाहते है, तो आप मुझे सीधा ईमेल कर सकते है। 

Email Id – businessguidehindiblog@gmail.com

Businessguidehindi.com पर आने के लिए आपको दिल की गहराइयों से धन्यवाद ,आशा करते है आपको ये वेबसाइट  पसंद आ रहा है !